जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बुधवार को पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि राज्य में एक चरण में 10 मई को मतदान होगा। नतीजे 13 मई को आ जायेंगे।
लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक विधान सभा चुनाव मोदी सरकार और कांग्रेस के लिए अहम माना जा रहा है। बीजेपी दक्षिण भारत में सिर्फ कर्नाटक में उसकी सत्ता है।
ऐसे में उसके लिए बड़ी चुनौती है कि वो कर्नाटक में अपनी सत्ता को बचाये रखे। जेडीएस एक बार फिर से किंगमेकर बनने के लिए पूरा जोर लगा रही है तो कांग्रेस को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है।
- नोटिफिकेशन की तारीख 13 अप्रैल
- नामांकन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल
- नामांकन की स्क्रूटनी 21 अप्रैल
- नामांकन वापस लेने की तारीख 24 अप्रैल
- मतदान 10 मई
- नतीजे 13 मई
2018 में किसे कितना मिला था वोट?
- कुल सीटें: 224, बहुमत- 123
- पार्टी सीटें वोट%
- बीजेपी 104 36.35
- कांग्रेस 80 38.14
- जेडीएस 37 18.3