लखनऊ। एनडीबीजी ने द्वितीय फिटनेस रेजीमेंट टी 20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार रात खेले गए मैच में आदित्य ग्रांड को 79 रन से हराया।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर एनडीबीजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 189 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज गुरबिंदर सिंह ढिल्लो ने 39 गेंदों पर 5 चौके से सबसे ज्यादा 46 रन बनाए।
उनका साथ देते हुए अंकित तलवार ने 28, रजत सिंह चौहान ने 39 व अभिषेक पाण्डेय ने नाबाद 30 रन का योगदान किया। आदित्य ग्रांड से अभिषेक श्रीवास्तव ने 3 जबकि अनुज भदौरिया व डा.अनुज सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए।
जवाब में आदित्य ग्रांड 16.5 ओवर में 110 रन पर ही ढेर हो गया। टीम से केपी सिंह (15), अजहर (27) व कमल प्रजापति (31) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके।
एनडीबीजी से आजाद प्रताप सिंह ने 3, मनीष मिश्रा ने 2 जबकि नदीम खान व मोहित अरोरा ने 1-1 विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एनडीबीजी के आजाद प्रताप सिंह को मिला।