न्यूज डेस्क
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार की सुबह एक भीषण हादसा हो गया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मृतकों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुबह के समय एक भीषण हादसा हो गया। घटना आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र की है। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक अर्टिगा कार की रफ़्तार काफी तेज थी इस बीच कार चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार आगे जा रहे एक ट्रक में जा घुसी।
टक्कर इतनी तेज थी की कार के परखच्चे उड़ गये और कार सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि टक्कर तेज होने से शव कार में बुरी तरह से फंस गये थे, जिसको निकालने में काफी समस्या हुई। पुलिस ने बताया कि कार में आठ लोग सवार थे। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।