जुबिली स्पेशल डेस्क
इजरायल और हमास के बीच जोरदार जंग हो रही है। दोनों तरफ से बमबारी हो रही है। इतना ही नहीं इस जंग में आम नागरिकों के मारे जाने की खबर भी आ रही है।
इस बीच जंग के बीच एक बेहद शर्मनाक घटना भी सामने आ रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है और लोगों का इस पर विश्वास करना भी मुश्किल हो रहा है।हमास ने बीते शनिवार को इजरायल पर हमला किया।
इसके बाद से हमास की कट्टरता और बर्बरता के वीडियो, फोटोज सामने आए हैं, जो उनकी दरिंदगी का सबूत बन रहे है लेकिन एक हमास के लडक़े का वीडियो वायरल हो रहा है।
LEAKED FOOTAGE: Interrogation of Hamas terrorist captured by IDF security in which he admits both beheadings and rape. Disturbing! pic.twitter.com/FlBaQdOuGQ
— Emily Schrader – אמילי שריידר امیلی شریدر (@emilykschrader) October 13, 2023
इस वीडियो पर गौर करे तो इसमें आप देख सकते हैं कि जब उस लड़ाके से पूछताछ की जाती है तो उसने अपने मुंह से बर्बरता करने की बात को मान लिया है और उसने बताया है कि वो कैसे इजरायलियों की सिर काटकर हत्या कर देता है। इस वीडियो के माध्यम से बताया जा रहा है कि हमास असल में कितना बर्बर है।
इस वीडियो में नोवा म्यूजिक फेस्ट के दौरान हमास आतंकवादियों ने हमला किया था, तब का सीन है। हमास ने बाथरूम में अंधाधुंध गोलीबारी की थी।
हमास लड़ाके ने पूछताछ में जो बताया, सुनकर सिहर जाएंगे आप
- वीडियो में दिख रहा है कि हमास लड़ाके से पूछताछ हो रही है. एक कमरे में उसे पूछताछ के लिए बैठाया गया है. इजरायल ऑफिसर की सवाल पूछने की आवाज आ रही है. सामने बैठा हमास लड़ाका बेखौफ सभी सवालों के जवाब देता दिख रहा है.
- सबसे पहले उसके चेहरे से पट्टी हटाई जाती है, और कहा जाता है. शांत और आराम से रहो और मेरी ओर देखो.
- इजरायली अफसर- तुम कैसे हो
हमास लड़ाका- Thank God (शुक्रिया कहता है) - इजरायली अफसर- तुम्हारा नाम क्या है?
हमास लड़ाका- मोहम्मद नाहेद अहमद अल-अर्शा - इजरायली अफसर- तुम्हारी उम्र क्या है?
हमास लड़ाका- 21-22, साल 2002 की पैदाइश - इजरायली अफसर- तुम कहां से हो?
हमास लड़ाका- राफाह (Rafah) - इजरायली अफसर- क्या तुमने आज पैगंबर की प्रार्थना की?
हमास लड़ाका – हां. - इजरायली अफसर- तुमने क्या किया?
हमास लड़ाकाः बूढ़े, नौजवान, औरतें और बच्चे, नवयुवतियां, लड़कियां, - इजरायली अफसर- तुमने उनके साथ क्या किया?
हमास लड़ाका – उन्हें मार दिया. किडनेप किया, रेप किया, बच्चों के साथ भी व्याभिचार किया. फिर सिर कलम कर दिया. उन्हें मैदानों में फेंक दिया.
साभार टीवी टुडे