Saturday - 2 November 2024 - 1:35 PM

अमेरिका और ब्रिटेन ने काबुल एयरपोर्ट को लेकर जारी की चेतावनी

जुबिली न्यूज डेस्क

काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद से वहां अफरातफरी का माहौल है। हर दिन सैकड़ों लोग देश छोड़कर जा रहे हैं तो वहीं काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की आशंका जतायी जा रही है।

इस बीच सुरक्षा के खतरों के मद्देनजर अपने नागरिकों को अमेरिका और ब्रिटेन ने काबुल एयरपोर्ट की ओर ना जाने का चेतावनी दी है।

आतंकवादी हमले की आशंका के बीच दोनों देशों ने अपने नागरिकों को एयरपोर्ट की ओर ना जाने को कहा है।

बुधवार को दोनों देशों ने अपने उन हजारों नागरिकों के लिए एक एलर्ट जारी किया जो काबुल एयरपोर्ट के बाहर और भीतर मौजूद हैं और अपनी देश वापसी के लिए उड़ान भरने का इंतजार कर रहे हैं।

पिछले दस दिनों में काबुल से 82,000 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। 31 अगस्त तक ये देश अफगानिस्तान खाली करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन के अनुसार तालिबान ने देश खाली करने की अवधि 31 अगस्त से अधिक बढ़ाने की मांग को खारिज कर दिया है लेकिन उसका कहना है कि 31 अगस्त के बाद भी विदेशी और अफगान नागरिक देश छोड़ सकेंगे।

अपने चेतावनी में अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि जो लोग एयरपोर्ट के ईस्ट और नॉर्थ गेट पर इंतजार कर रहे हैं वह ‘तुरंत अफगानिस्तान छोड़ दें।’

इससे पहले, ब्रिटेन ने इसी तरह का एलर्ट जारी करते हुए लोगों को “सुरक्षित स्थान पर जाने और आगे की सलाह का इंतजार करने” के लिए कहा था।

पढ़ें : IND vs ENG : भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद इंग्लैंड की ठोस शुरुआत

पढ़ें :  Drugs Case : TOP कलाकारों को ED कर सकती है तलब

ब्रिटेन के विदेश कार्यालय का कहना है कि अफगानिस्तान में सुरक्षा की स्थिति ‘अस्थिर बनी हुई है’ और साथ ही कहा गया कि ‘यहां आतंकवादी हमले का निरंतर और बड़ा खतरा’ बना हुआ है।

सुरक्षा खतरे को लेकर अमेरिका और ब्रिटेन दोनों ने कोई अन्य जानकारी नहीं दी है।

यह भी पढ़ें : तालिबान बोला- अब किसी अफगानी को देश नहीं छोड़ने देंगे

यह भी पढ़ें : अस्पताल में भर्ती नुसरत जहां ने डॉक्टर्स से की ये खास रिक्वेस्ट

यह भी पढ़ें : कोरोना के नये मामलों में फिर दिखी तेजी, 47 फीसदी की बढ़ोत्तरी 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को एक भाषण में कहा कि अमेरिका अपनी एयरलिफ्ट की प्रक्रिया जल्द पूरी कर लेगा क्योंकि अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट समूह का खतरा बढ़ता जा रहा है।

बीते 24 घंटों में अमेरिकी उड़ानों से लगभग 19,000 लोगों को सुरक्षित अफगानिस्तान से निकाला है।

अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को कहा,’हाल के दिनों में अराजकता के बढ़ते मंजर के बीच एयरलिफ्ट किया गया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका अभी भी इस महीने के अंत तक काबुल हवाईअड्डे पर अपना परिचालन पूरा करने की राह पर है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com